नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के साथ ही मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब समेत सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सबसे कम 49.92 जबकि राजस्थान में अंता उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मत पड़े। मतगणना 14 नवंबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव हुए। बडगाम में करीब 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बडगाम में मतदान समाप्ति पर अनुमानित मतदान प्रतिशत 49.92 प्रतिशत दर्ज किया गया। पिछले साल के विधानसभा चुनाव में बडगाम में कुल मतदान प्रतिशत 51.13 प्रतिशत रहा था और इसकी तुलना में इस बार यह कुछ कम रहा। इस उपचुनाव को सरकार के मुखिया और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख के रूप में मुख्यमंत्री...