वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी, हिटी। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में शुक्रवार को मतगणना के बाद बड़ागांव प्रधान पद पर अतुल कुमार सिंह, नरोत्तमपुर में अमित कुमार जायसवाल और मंगारी में विजय बहादुर ने जीत दर्ज की। वहीं चिरईगांव सेक्टर नं. दो पर जिला पंचायत सदस्य पद पर सुभासपा प्रत्याशी सुनील कुमार ने कब्जा जमा लिया है। जीत की घोषणा के बाद निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। सुनील ने 1264 मतों से अवधेश को दी मात चिरईगांव ब्लाक सभागार में जिला पंचायत सदस्य पद पर सुभासपा प्रत्याशी सुनील ने सपा के प्रत्याशी अवधेश को 1264 मतों से मात दी। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि 7925 में 7829 मत वैध व 96 मत अवैध घोषित किए गए। सुनील को 3884 मत, अवधेश को 2620 और मृत्युंजय को 1325 मत मिले थे। बता दें कि आमचुनाव ...