छपरा, फरवरी 24 -- अंधापन दूर करने की साझेदारी की दरियापुर/परसा। एक संवाददाता। पिछले तीन दशकों से वैश्विक स्तर पर नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट के साथ अखंड ज्योति अस्पताल ने अंधापन दूर करने की साझेदारी की है।संगठन ने अपने पैन-इंडिया अभियान की शुरुआत के बाद इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को अपने साझेदार के रूप में चुना है।अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सीईओ और कार्यकारी ट्रस्टी, मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पिछले दो दशकों से अखंड ज्योति ने सबसे वंचित समुदायों तक विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल पहुँचाने का कार्य किया है।यह साझेदारी बिहार से उपचार योग्य अंधापन समाप्त करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।क्योर ब्लाइंडनेस प्रोजेक्ट के एसोसिएट वाइस-प्र...