काशीपुर, मई 11 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार की देर रात दोराहा स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतका के परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोराहा स्थित निजी अस्पताल में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गांव बाजपुर निवासी गर्भवती महिला नगमा डिलीवरी के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। डिलीवरी के उपरांत महिला की हालत काफी खराब हो गई, जिसके बाद अस्पताल की चिकित्सक ने महिला को काशीपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई। वहीं महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने द...