बुलंदशहर, जून 24 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मजदूर की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दादारी गेट चौकी प्रभारी ने बताया कि कन्नौज निवासी प्रमोद (45वर्ष) पिछले दो साल से गोरखी में किराए पर अकेला रहता था। वह मजदूरी करता था। सोमवार की दोपहर उसने पड़ोसी नफीस को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। नफीस ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...