फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। जनपद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज स्थित एलटी सभागार में शनिवार को पेशेंट सेफ्टी कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में जयपुर ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट (एम्स) विशेषज्ञ डॉ. रुचि गर्ग ने सभी चिकित्सकों से कहा कि वह उपचार के साथ-साथ मरीजों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें, अन्यथा की स्थिति में गंभीर परिणाम हो सकते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के प्रवेश करते ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारियों की बन जाती है। ऐसी दशा में सभी को पूरी सतर्कता के साथ अपने कार्य को अंजाम देना होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अटेंडेंट के अलावा सबसे बड़ी जिम्मेदारी चिकित्सक की है। चिकित्सकों का यह दायित्व है कि मरीज को बेहतर चिकित्सा सेवा के साथ-साथ उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। ...