फिरोजाबाद, मार्च 3 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में स्थित प्राइवेट अस्पताल रवि यूनिटी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कांटा। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। थाना जसराना के क्षेत्र फतेहपुर कटारिया निवासी सरोज 38 पत्नी हरीश चंद्र को रसौली थी। परिजनों ने उसे फिरोजाबाद स्थित रवि यूनिटी अस्पताल में शनिवार को भर्ती करा दिया। चिकित्सक ने महिला के परिजनों से कहा कि रविवार को ऑपरेशन करना होगा। अस्पताल कर्मियों ने रविवार की सुबह सरोज को इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ कुछ देर के बाद में महिला की हालत बिगड़ गई। देखते देखते उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिवार के लोग हैरत में पड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...