समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघियाघाट स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार को बुखार से पीड़ित एक बालक को उपचार के क्रम में मौत हो गई। उसके बाद निजी चिकित्सक दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। मृतक चोरा टभका पंचायत के सैदपुर वार्ड 15 निवासी रंजीत पासवान व सोनी कुमारी का ढाई बर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार बताया गया है। बताया जाता है कि उक्त परिसर में मृतक बालक को गोद में रखकर परिजनों ने चीत्कार शुरु कर दिया। घटना की सूचना पाकर स्थल पर पहुंची डायल 112 और फिर स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना के बाद चिकित्सक और पीड़ित परिवार के हितैषियों ने आपसी सुलह करवाया। तब मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...