अमरोहा, अगस्त 29 -- रहरा। क्षेत्र निवासी एक महिला की डिलीवरी बुधवार को हुई थी। अस्पताल में भर्ती नवजात की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे चिकित्साधीक्षक ने अस्पताल को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी सचिन ने अपनी पत्नी रोशनी को रहरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को डिलीवरी के बाद रोशनी ने बेटी को जन्म दिया। परिजनों के मुताबिक नवजात की हालत खराब होने पर उन्होंने दूसरे अस्पताल में नवजात को भर्ती कराया था। गुरुवार शाम नवजात की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर नवजात का गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामा होने पर संचालक अस्पताल से फरार ह...