बदायूं, अगस्त 5 -- शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने पहले तो अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने समझौता कर मामला रफा-दफा कर लिया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा वजीरगंज के सर्राफा बाजार के रहने वाले आकाश की पत्नी को ने 30 जुलाई को शहर के डाक्टर के यहां पुत्री दिया। जहां बच्ची के मुंह में गंदा पानी चला गया था। अस्पताल से परिजनों को सुझाव दिया गया कि नवजात को बेहतर इलाज के लिए एक अन्य विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती कराया जाए। इसके बाद बच्ची को दूसरे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन तक इलाज चला। परिजनों के आकाश ने बच्ची की हालत में पहले सुधार हो रहा था, लेकिन रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही ...