चंदौली, जून 12 -- पीडीडीयू नगर,संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीवनाथपुर रोड पर पटनवा गांव के समीप बीते सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल 20 वर्षीय नीतीश मौर्य की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मंगलवार को मौत हो गई। मृतक के पिता भरत मौर्य की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रस्तापुर गांव निवासी भारत मौर्य के दो पुत्र अजय मौर्य और नीतीश मौर्य अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। जीवनाथपुर रोड पर पटनवा गांव के समीप सामने से आ रहे एक वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। जिसमें नीतीश मौर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक...