रामपुर, जुलाई 3 -- पंजाब में 18 जून को हुए सड़क हादसे में घायल हुए कैंटर चालक की उपचार के दौरान उत्तराखंड के काशीपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर परिजनों मे कोहराम मचा है। कोतवाली क्षेत्र गांव बूढ़ी दढ़ियाल गांव निवासी साजिद 22 वर्ष कैंटर चालक था। मृतक के पिता सिब्ते अली का कहना है कि उनका बेटा कैंटर को किराये पर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। 18 जून को वह भाड़ा लेकरपंजाब गया था जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया था। परिजन घायल को उपचार के लिए उत्तराखंड के काशीपुर ले आये और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार की देर रात काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। और परिजन शव लेने के लिए काशीपुर रव...