शामली, अगस्त 1 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के घायल युवकों उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनो शवों के पोस्टमार्टम के आने के बाद गमगीन माहौल में दाह संस्कार व सुपुर्द खाक कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान निवासी रोशन का तीस वर्षीय पुत्र राहुल एक सप्ताह पूर्व हरियाणा के सनौली से बाइक पर सवार होकर अपने खेतों में डालने के लिए दवाई लेने के लिए गया हुआ था। वापस आते समय यमुना ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उपचार के लिए कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। गंभीर हालात के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया था। गुरुवार को घायल युवक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दु:खद मौत हो गई। गुरुवार को शव पीएम से आने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में दाह स...