चंदौली, अप्रैल 15 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई डांडी में बीते रविवार की सुबह अनियंत्रित ऑटो पलटने से चार लोग घायल हो गये। इसमें गंभीर रुप से घायल मिर्जापुर जिले के धारा मठना गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। लेकिन किशोर का देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दी। मिर्जापुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के धारा मठना गांव निवासी रामबाबू बीयार का 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार कक्षा आठ में पढ़ता था। वह किसी काम से बीते रविववार को पीडीडीयू नगर जा रहा था। इस दौरान पड़ाव से पीडीडीयू नगर जा रही आटो में सवार हो गया। आटो जैसे ही नई डांडी गांव के समीप पहुंची। अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे आटो में सवार चांदीतारा गांव ...