अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- उपचार के दौरान इकलौते बेटे की मौत, लगाया जाम n हत्या का आरोप लगाकर रामघाट रोड किया जाम n बीस दिन पहले हुई थी युवक के साथ मारपीट अतरौली, संवाददाता। कोतवाली के गांव जिरौली धूमसिंह निवासी भूपेंद्र लोधी 22 वर्ष पुत्र देवी सिंह मजदूरी करते थे। गत 21 सितंबर को एक खाद की दुकान पर खाद के कट्टा उतारने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हो गई और उनके साथ मारपीट की गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। देवी सिंह के इकलौते पुत्र का उपचार दिल्ली एम्स में चल रहा था। शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार को भूपेश लोधी का शव गांव में पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने जिरौली धूम पर आकर जाम लगा दिया। शव सड़क पर रखकर लगाये जाम की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मय पुलिस बल के मौके पर आयी और आक्रोशित लोगों से ...