अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अकराबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जल्लुपुर सेहौर में गृह क्लेश से परेशान एक महिला की उपचार के दौरान अलीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। बीते दिनों महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार को उपचार के दौरान महिला सपना ने दम तोड़ दिया। उसकी शादी करीब तीन चार वर्ष पूर्व जल्लुपुर सेहौर निवासी भूपेंद्र कुमार से हुई थी और दंपती का एक छह माह का बेटा है। गांव में चर्चा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था, जिसके चलते सपना कई बार अपने मायके चली जाती थी। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले ही वह मायके से ससुराल लौटी थी और घटना वाले दिन सुबह परिजनों से उसका विवाद व मारपीट हुई थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर जांच शुरू...