पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझाबुझाकर शांत किया। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम चांट फिरोजपुर निवासी 48 वर्षीय पप्पू पुत्र हरिओम बीमार चल रहा था। सोमवार शाम को परिवार के लोग उसको जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने भर्ती कर उसका उपचार करना शुरू कर दिया। उपचार के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों चिकित्सक पल्ला प्रभारी का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया। इसके बाद परिवार के लोग बिना किसी कार्रवाई के लेकर शव को वापस लेकर अपने घर चले गए।...