गाजीपुर, अप्रैल 20 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज के सेमिनार कक्ष में शिक्षार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपग्रह प्रौद्योगिकी दिवस के पचास वर्ष पूरे होने की जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य प्रोफेसर निवास ने कहा कि यह दिन हमें भारत की उन अभूतपूर्व उपलब्धियों की याद दिलाता है, जिन्होंने न केवल अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूत किया, बल्कि हमारे दैनिक जीवन को भी बेहतर बनाया। महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि उपग्रह प्रौद्योगिकी आधुनिक युग की रीढ़ है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने इस क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वे हर भारतीय के लिए गर्व का विषय हैं। 1975 में भारत के पहले उपग्रह आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से शुरू हुई यह यात्रा आज उन्न...