फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी ने भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के निदेशक के पत्र के आधार पर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से उपखनिज परिवहन के लिए प्रपत्र ईएमएम 11 उन्हीं वाहनों के लिए मान्य होगा जिनके वाहन पर लगे डिवाइस विभागीय पोर्टल से इंटीग्रेटेड होंगे। डीएम ने उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहन स्वामी, चालकों से कहा हैकि अपने वाहनों का पंजीयन विभागीय पोर्टल पर जीपीएस डिवाइस लगाते हुए 15 नवंबर से पहले पूरा कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...