चंदौली, नवम्बर 17 -- चंदौली, संवाददाता। नवंबर माह में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन के विरुद्ध विभिन्न थानों में अब तक चार अभियोग पंजीकृत गए गए हैं। उक्त अभियोगों के तहत उपखनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त कुल 11 ट्रकों को सीज किया गया है। एएसपी सदर अनन्त चन्द्रशेखर की निगरानी में अवैध खनन एवं खनिजों के अनियमित परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में माह नवंबर में अब तक की गई कार्रवाई के तहत जिले के सैयदराजा थाने और सदर कोतवाली में चार अभियोग पंजीकृत किया गया। उपखनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त ट्रक चालक जांच में जरूरी कागजात नहीं प्रस्तुत कर पाए। इससे उपखनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 11 ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...