शामली, मई 14 -- थानाभवन के विद्युत उपखंड अधिकारी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में बड़ी संख्या में मकानों की जांच की। जिसमें 13 उपभोक्ता चोरी से बिजली जलाते मिले। टीम ने जहां कनेक्शन काट दिया वहीं इन पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसके अलावा विद्युत बिल जमा न करने के कारण 29 कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत टीम की कार्रवाई के बाद 15 लाख रुपए से अधिक की बकाया बिल की वसूली की गई। विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार ने बुधवार को विद्युत टीम के साथ थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने गांव में स्थित लगभग 84 मकानो में छापेमारी की। छापेमारी में तेरह उपभोक्ता चोरी से कनेक्शन चलते हुए मिले। वहीं बिजली का बिल जमा न करने के बाद काटे गए कनेक्शन में 29 कनेक्शन चलते हुए पा...