बहराइच, मई 28 -- बहराइच,संवाददाता। प्रदेश व्यापी बिजली कर्मियों के हड़ताल को देखते हुए डीएम मोनिका रानी ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का खाका खींचा है। एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों के बिजली उपकेंद्रों की निगरानी का जिम्मा सौंपा है। डीएमने कहा कि हड़ताल में आपूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि उपकेन्द्र पर तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। बहराइच के 132 के.वी. पारेषण उपकेन्द्र, सदर में जिला आबकारी अधिकारी, बेगमपुर रिसिया में जिला विकास अधिकारी, नानपारा में बीईओ बलहा, पयागपुर में नायब तहसीलदार पयागपुर हरिशंकर पटेल ,कैसरगंज में सीवीओ, 220 केवी हेमरिया में एएमए जिला पंचायत की ड्यूटी लगायी गयी है। 33/11 उपकेन्द्र घंटाघर में बीएसए, बक्शीपुरा में उप निदेशक कृषि, बशीरगं...