गंगापार, जुलाई 17 -- लगातार बारिश होने के कारण विद्युत उपकेंद्र कौड़िहार के परिसर में पानी भर गया। जिसे निकालने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी जुटे रहे। बावजूद करीब 20 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रही। बिजली गायब होने के कारण इनवर्टर जवाब दिए गए। लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए। बिजली आपूर्ति इतनी लड़खड़ाई कि उपभोक्ताओं के घरों में टंकी से पानी खत्म हो गया। लोग बार-बार उपकेंद्रों के फोन पर विद्युत व्यवस्था कब बहाल होगी इसकी जानकारी लेते रहे। विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि कई पोल गिर गए हैं। जल्द ठीक करके बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...