प्रयागराज, जून 2 -- विद्युत उपकेंद्र जारी में एक कथित डॉक्टर ने बिजली गुल होने से नाराज होकर हंगामा किया। आरोप है कि अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अवर अभियंता के साथ मारपीट की। तोड़फोड़ व सरकारी दस्तावेजों को क्षति पहुंचाई। अवर अभियंता अभय कुमार यादव की तहरीर पर कौंधियारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। तहरीर के अनुसार, 29 मई की दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को डॉक्टर बताया और बिजली गुल होने पर गाली-गलौज की। रात में उपकेंद्र पर पहुंचा और मारपीट करने लगा। ईंट-पत्थर से उपकेंद्र में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों ने जब पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी भाग निकला। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...