सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। शहर के हकीकत नगर स्थित बिजली उपकेंद्र में तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे कई कॉलोनियों के हजारों उपभोक्ता परेशान रहे। करीब ढाई घंटे बाद बिजली बहाल हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हकीकत नगर उपकेंद्र में लगे पैनल की सीटी (करंट ट्रांसफार्मर) डेमेज हो जाने से बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गई। हकीकत नगर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र हकीकत नगर, साकेत कॉलोनी, विनय विहार, माधोपुरा, पंजाबी बाग, गंगापुरम, मिशन कंपाउंड, गिल कॉलोनी, अहमद बाग, चंद्र नगर और प्रद्युम्न नगर सहित अनेक इलाकों की बिजली पूरी तरह ठप हो गई। बिजली कटौती से हजारों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी और उमस के बीच भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर घरों में छोट...