मिर्जापुर, जून 24 -- लालगंज/लहंगपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लहंगपुर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में सोमवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से 33 हजार वोल्ट का पैनल जल गया। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सप्लाई बंद होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोग गर्मी और पानी की किल्लत से परेशान रहे। बिजली विभाग की ओर से मिर्जापुर से तकनीकी टीम बुलाकर मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है, लेकिन शाम को चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पैनल पूरी तरह ठीक नहीं हो जाएगा। तब तक फीडरवार एक-एक घंटे की आपूर्ति दी जा रही है। क्षेत्र के लहंगपुर, गंगहराकलां, गंगहरा खुर्द, रेही, मझियार, बामी, फटहवा, धसड़ा, बिरतिया, पटेल नगर, राजापुर, कलवारी कलां, कलवारी खुर...