गंगापार, नवम्बर 5 -- तेरह साल पहले सपा शासनकाल में निर्मित विद्युत उपकेंद्र भारतगंज तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता न होने के कारण बरसात के मौसम में हाथों में अपने कपड़े व जूते चप्पल लिए, मीलों चिकनी मिट्टी पर फिसलते हुए किसी तरह विद्युत कर्मी उपकेंद्र तक पहुंच पाते हैं। चार नवंबर 2012 को तत्कालीन सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह व तत्कालीन विधायक गामा पांडेय ने भारतगंज कस्बे से दो किमी दूर गुड़गवां गांव में मुख्य सड़क से आधा किमी दूर खेतों के मध्य 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भारतगंज का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद से अब तक उपकेंद्र तक के लिए कोई भी रास्ता नहीं बन पाया। बरसात के मौसम में उपकेंद्र के चारों ओर काली चिकनी मिट्टी होने के कारण आम लोगों और विद्युत कर्मियों को उपकेंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कर्मचारी हांथों में अपने ...