मैनपुरी, अगस्त 1 -- उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने को विभाग ने एक उपकेंद्र को क्षमता वृद्धि की सौगात दी है। चौराईपुर उपकेंद्र पर 2 अगस्त को क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। इस दौरान 5 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए का पावर परिवर्तक स्थापित किया जाएगा। जेई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उपकेंद्र पर पहले 5-5 एमवीए के दो पावर परिवर्तक स्थापित थे। अब 10 एमवीए का पावर परिवर्तक और स्थापित किया जा रहा है। जिससे उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बिजनेस प्लान योजना के तहत क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन द्वारा मंजूरी मिलने पर उसकी क्षमतावृद्धि 2 अगस्त को होगी। क्षमता वृद्धि से 125 गांव के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया सेल प्रभारी शरद मिश्रा ने बताया कि जनपद में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनान...