पीलीभीत, जून 15 -- एक युवक ने धर्मापुर के उपकेंद्र पर प्रसव न होने की धमकी देते हुए पहले पत्थर फेंके। इसके बाद बम से उडा देने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने एएनएम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। पूरनपुर सीएचसी के अधीन धर्मापुर खुर्द में उपकेंद्र संचालित है। यहां पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है और प्रसव भी कराए जाते हैं। यहां पर इसकी जिम्मेदारी एएनएम सानू कुमारी को दी गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में एएनएम ने कहा कि 12 जून को केंद्र पर गर्भवती महिलाओें की जांच कर रही थी। गांव का ही एक युवक आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि युवक ने कहा कि यहां पर प्रसव नहीं होने दिया जाएगा। इसी दौरान गर्भवती महिलाओं के प्रसव पीड़ा से चीखने पर उनको भी गालियां दी। आरोप है कि युवक ने केंद्र को बम से उड़ाने की धमकी दी। पूर...