देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र पर लगे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने व एक स्थान पर एक निजी कंपनी द्वारा अपना केबल डालते समय 11 केवी अंडरग्राउंड केबल ब्लास्ट होने से लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। बिजली नहीं होने से इनवर्टर भी दगा दे गए। जिससे लोग रात को चैन की नींद नहीं सो सके। बिजली नहीं होने से सुबह घरों में पानी की भी किल्लत हुई। शुक्रवार को लगभग दिन में दस बजे आपूर्ति बहाल हुई। उप केंद्र से जुड़े टाउन व अमेठी मंदिर फीडर से विद्युत आपूर्ति के दौरान आधी रात को अचानक उपकेंद्र परिसर में लगे टेन एमवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं रामलीला मैदान से हनुमान मंदिर को जाने वाली रोड पर एक निजी कंपनी द्वारा केबल डाला जा रहा था इसी दौरान...