देवरिया, सितम्बर 28 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विद्युत उपकेंद्र पर लगे गढ़रामपुर फीडर का केबल शुक्रवार की रात ब्लॉस्ट होने से करीब 130 गांवों की बिजली 18 घंटे गुल रही, जिससे तीस हजार आबादी रात भर अंधेरे में रही। शनिवार की शाम आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। 33/11 केवीए तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर सरकार के निर्बाध बिजली आपूर्ति के फरमान का असर नहीं दिख रहा है। सबस्टेशन की मेन सप्लाई भी ब्रेकडाउन, जर्जर तारों के टूटने, रोस्टिंग और जर्जर फीडरों में खराबी के चलते लोगों को आए दिन अघोषित बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे उपकेंद्र के गढ़रामपुर फीडर पर लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर का केबल ब्लॉस्ट हो गया, जिससे गढ़रामपुर, मुंडेरा बाबू, महुआपाटन, नारायणपुर, भरौटा,...