अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रही हैं। स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने लोधा क्षेत्र के अलहदादपुर, नीवरी, हयातपुर हिंगोरिया, डिग्सी, मंडला आदि उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। टीम ने यहां संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं का डाटा एकत्र किया। विशेष रूप से यह जांचा गया कि टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, दवा उपलब्धता, एएनएम-सीएचओ की उपस्थिति व रेफरल प्रणाली समय पर और सुचारू गति से चल रही है या नहीं। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से सीधे संवाद कर वास्तविक स्थिति जानी। ग्रामीणों ने बताया कि टीकाकरण समय पर हो रहा ह...