जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर। उपकार संघ एवं सोनारी थाना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 जनवरी 2026 को उपकार संघ के प्रांगण में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीटीओ (जिला परिवहन पदाधिकारी) धनंजय कुमार और ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार संयुक्त रुप से रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सोनारी थाना समिति के सचिव व उपकार संघ के संरक्षक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक कर उपरोक्त जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी बतौर अतिथि शामिल होंगे, जो रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे और समाज सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य को...