कानपुर, सितम्बर 13 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में संचालित उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरुत्थान परियोजना का उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह ने निरीक्षण किया। जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग विभाग की डॉ. श्वेता ने मिलेट्स (श्रीअन्न) की विविध प्रजातियों, उनके पोषण तत्वों, क्षेत्रीय अनुकूलता और जलवायु सहनशीलता के बारे में जानकारी दी। डॉ. संजय सिंह ने कहा कि मिलेट्स न केवल पोषण का समृद्ध स्रोत हैं बल्कि बदलती जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप टिकाऊ कृषि के लिए भी एक प्रभावी विकल्प साबित हो सकता है। इस मौके पर उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा एवं तकनीकी हस्तांतरण) डॉ. परमेंद्र सिंह, उपमहानिदेशक (अनुसंधान परियोजना प्रबंधन एवं समन्वयन) डॉ. राजर्षि गौड़, डॉ. सीएल मौर्य, विभागाध्यक्ष डॉ. विज...