मधुबनी, मार्च 21 -- झंझारपुर ,निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार झंझारपुर उपकारा में महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण किया। वे बुधवार को बंदी दरबार में पहुँचे थे। का आयोजन किया गया। अधीक्षक राकेश कुमार के साथ दोनों अधिकारियों ने उपकारा के अंदर रुद्राक्ष एवं सिंदूर के पेड़ का पौधरोपण किया। दोनों अधिकारियों ने एसडीपीओ से उपकारा के अंदर सभी वार्डों की पुलिस कर्मियों सघन तलाशी करवाई। तलाशी में उपकारा के अंदर कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। उपकारा में एक तरफ तलाशी चल रही थी तो दूसरी तरफ विभागीय निर्देश के अनुसार बंदी दरबार लगा हुआ था। बंदी दरबार में कुल 431 बंदी शामिल हुए। जिसमें 9 सजायाफ्ता और 18 महिला बंदी भी दरबार में पहुंचे थे। 35 बंदियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को डीएम के सम्मुख आवेदन के द्वारा प्...