बगहा, अप्रैल 20 -- बगहा, हमारे संवाददाता। बगहा उपकारा में बंद बंदियों के नाश्ता व भोजन में कटौती की जा रही है। उन्हें भरपेट भोजन तक नसीब नहीं होता। इतना ही नहीं उनको पुराने व फटे उपस्कारों के सहारे समय काटने को विवश किया जाता है। इस प्रकार के आरोप भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने उपकारा प्रशासन पर लगाया है। इस आरोप को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। भाकपा माले बगहा अंचल दो सचिव परशुराम यादव व नगर सचिव राजेंद्र प्रसाद ने एसडीएम बगहा को लिखित आवेदन देकर उप कारा बगहा में सजा काट रहे बंदियों को सरकार के मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण नाश्ता व भोजन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर जांच कर बंदियों के साथ न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। भाकपा माले ने इसको लेकर आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...