सहारनपुर, फरवरी 5 -- देवबंद। पुलिस ने उपकारागार गेट पर चैकिंग के दौरान चरस लेकर अपने भाइयों से मिलने जेल में जा रहे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 50 ग्राम चरस बरामद की है। हालांकि आरोपी के खिलाफ पहले भी जनपद शामली और सहारनपुर में विभिन्न आरोपों में 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शातिर आरोपी थाना नानौता के गांव भावसी रायपुर निवासी लखन कुमार देवबंद स्थित उपकारागार के गेट पर तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेल में बंद अपने दो भाइयों से मिलने के लिए उपकारागार में जा रहा था। जेल में गेट पर तलाशी के दौरान उसकी जेब से 50 ग्राम चरस बरामद कर उस सहित दो अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी लखन के खिलाफ जनपद सहारनपुर सहित शामली जनपद में गैंगस्टर सहित हत्या के प्रयास, चोरी, षड़यंत्र रचने, आबकारी...