देवरिया, मार्च 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एलिम्को कानपुर द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 22 व 23 मार्च को 10 से सायं 6 बजे तक आईटीआई परिसर में होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन सहित अन्य सहायक उपकरणों के वितरण हेतु चिन्हांकन और पंजीकरण किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ वही दिव्यांगजन ले सकते हैं, जिन्होंने विगत तीन वर्षों में किसी भी शासकीय योजना के तहत निःशुल्क उपकरण प्राप्त नहीं किए हों, जबकि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए यह अवधि पाँच वर्ष होगी। उन्होंने बताया कि शिविर में ऐसे दिव्यांगजन, जिनका आधार ...