बाराबंकी, फरवरी 17 -- बाराबंकी। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगों का सहारा बनी है। कृत्रिम अंग हो या फिर सहायक उपकरण देकर उनका मानोबल बढ़ाने के साथ ही पेंशव व स्वरोजगार से भी जोड़ रही है। सोमवार को 75 दिव्यांगों को सहायक उपकरण भेंट किए गए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। एमएलसी श्री सिंह सोमवार को राजकीय ममता विद्यालय परिसर मरकामऊ बरदरी सिरौलीगौसपुर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी एजाजुलहक खां द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ने 75 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इन उपकरणों में 60 ट्राईसाइकिल, 10 व्हीलचेयर और पांच जोड़ी बैसाखी शामिल हैं। दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने कहा कि जो भी दिव्यांग योजनाओं से छूटे हैं...