लखीमपुरखीरी, सितम्बर 30 -- महराजनगर स्कूल परिसर में एलिम्को की ओर से कैम्प लगाकर दिव्यांग बच्चों की जांच व मापन उपकरणों के लिए किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा माला श्रीवास्तव की मौजूदगी में दोपहर तक करीब ढाई सौ बच्चों की जांच की गई। उधर बीआरसी धौरहरा एलिम्को कानपुर की टीम ने दिव्यांग बच्चों की जांच उपकरणों के लिए की। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरणों देने के लिए उनका मापन किया गया। कैम्प में कुल 330 दिव्यांग बच्चों का नामांकन हुआ। इसमें 290 बच्चों का चिन्हांकन उपकरण के लिए किया गया। टीम में पीएन डाक्टर अब्दुल रहमान, आडियो लाजिस्ट कृष्णा केशरी व अन्य लोगों ने बच्चों की दिव्यांगता की जांच की। इस दौरान बीईओ आशीष पांडे, फिजियो थेरेपिस्ट डा. निखिल आर्य, शिक्षक प्रहलाद कुमार, विवेक तिवारी, संजय यादव, अभिषेक सिंह,...