गया, अप्रैल 8 -- डीएसटी-पर्स परियोजना के तहत, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लाइफ साइंस विभाग की ओर से ''ड्रॉपलेट आधारित डिजिटल पीसीआर (डीडीपीसीआर) और इसके अनुप्रयोगों'' पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों को डीडीपीसीआर तकनीक, इसके कार्य सिद्धांत, लाभ, अनुप्रयोग, उपकरण का अवलोकन, कार्यात्मक प्रदर्शन और जांच के साथ उपकरण चलाने, डाई-आधारित रसायन विज्ञान और इसके डेटा विश्लेषण से परिचित कराया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह एनईपी 2020 के जनादेश को पूरा करने के लिए ऐसी कार्यशालाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सीयूएसबी की टीम-पर्स को आने वाले महीनों में ऐसी कई और कौशल-उन्मुख कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में सीयूएसबी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा और मगध...