रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, संवाददाता। जिले के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा नहीं मिलने से नेत्र रोगियों की परेशानी बढ़ गई है। इन अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति तो की गई है, लेकिन उपकरणों के अभाव में मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में सीएचसी, अनुमंडल अस्पतालों, रिसालदार बाबा अस्पताल में आने वाले मरीजों को रिम्स या रांची सदर अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। वहीं, इन दोनों अस्पतालों में भीड़ अधिक होने के चलते यहां भी मरीजों को इलाज कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ज्यादातर मोतियाबिंद का उपचार कराने के लिए आने वालों को रिम्स और सदर अस्पताल में एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा है। लेंस के नाम पर अलग से देने पड़ रहे पैसे रिम्स और सदर अस्पताल में भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लेंस के नाम पर अल...