नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आईफोरसी), मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के साथ मिलकर साइबर सतर्कता नाम के एक महीने का साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कैंपेन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के समापन पर डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि आज हम पूरी तरह से मोबाइल फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट आदि से जुड़े उपकरणों पर निर्भर हैं। हम नहीं जानते कि उन उपकरणों के अंदर क्या है ऐसे में साइबर सतर्कता बहुत अहम मुद्दा है। कुलपति ने कहा कि कुछ मिथ हैं कि अगर मैं बड़ा आदमी या कंपनी नहीं हूं तो मैं साइबर हमलावरों के निशाने पर नहीं हो सकता, लेकिन ऐसा नहीं है। हमलावरों के निशाने पर कमजोर लोग सबसे ज्यादा होते हैं। कुलपति ने कहा कि आज के समय में हम मोबाइल फोन, कंप्यूटर व इंटरनेट के बिना ...