फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। बीते दिनों बिना सुरक्षा उपकरणों के पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान स्पर्शघात होने पर एक संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसकी मौत होने के बावजूद उसके परिवार को अब तक अंत्येष्ठि राशि व हितलाभ का भुगतान नहीं किया जा सका। जिस पर उप्र पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के नेताओं ने एसई को पत्र देकर हितलाभ सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। बिंदकी डिवीजन के तहत जहानाबाद उपकेंद्र में बीती 11 अप्रैल की रात लाइनमैन उमेश चंद्र बिना सुरक्षा उपकरणों के ही पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। जिस पर उसे तेज स्पर्शघात होने के कारण वह झुलसने के साथ ही पोल से गिर गया। गंभीर हालत में उसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में ईएसआईसी के माध्यम से कराया जा रहा था। जहां बीती 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई, सा...