बागेश्वर, मार्च 5 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पूर्व में पैथोलॉजी और एक्स-रे के सहायक उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी और मानकों के अनुरूप की गई है या नही की जांच एडीएम स्तर की जांच कमेटी करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रबंधन समिति के तहत कार्यरत कार्मिकों के विगत तीन माह का रुका हुआ मानदेय आज ही आहरित करने के निर्देश सीएमएस को दिए। जिलाधिकारी ने यह निर्देश जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं ग्रांउण्ड फ्लॉवर में मरीजों की सुविधा के लिए निश्चित स्थान पर व्हीलचेयर, स्ट्रक्चर आदि वयवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू...