मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- रक्सौल,एक संवाददाता। रक्सौल के कॉलेज रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) अपनी शुरुआत के करीब पांच साल पूरे होने के बावजूद इलाज और सुविधाओं के मामले में पिछड़ा बना हुआ है। यह अस्पताल शहरी क्षेत्र के लोगों को जांच और उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। लेकिन यह स्वयं ही बीमार नज़र आता है। स्थान और पहुंच की समस्या : सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह केंद्र शहर की घनी आबादी से काफी दूर धनगढ़वा पंचायत के करीब, वार्ड 19 कॉलेज रोड में एक किराए के मकान में संचालित हो रहा है, जिसका मासिक किराया लगभग 18 हजार रुपये है। लोगों की लगातार मांग है कि इसे शहर के परेऊवा, गांधी नगर या सुंदरपुर जैसे सुविधाजनक स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल सके। स्टाफ की कमी...