पलामू, अगस्त 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच ) का ईएनटी विभाग उपकरणों की कमी से जूझ रहा है । संचालित ओपीडी में केवल कुर्सी और डेस्क मौजूद है बाकी मरीजों के नाक , कान, गला आदि की जांच के लिए ऑटोस्कोप , बुलेन आई,जैसे छोटे उपकरण तक मौजूद नहीं है। हालांकि कुछ दिन पूर्व सभी विभागाध्यक्ष को 5 लाख रुपए आवंटित किए गए है । इससे छोटी उपकरणों की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है ।उपकरणों के नियमित सफाई के लिए सपोर्टिंग स्टाफ तक नहीं है जिसके कारण मरीजों का बेहतर जांच संभव नहीं हो पाता है। फिलवक्त ईएनटी विभाग में प्रतिदिन 70-80 मरीज ईलाज के लिए एमआरएमसीएच पहुंचते है ।इन मरीजों में शहर से लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण मरीज भी शामिल है। हालांकि मेडिकल कॉलेज के स्थापना के पूर्...