पलामू, अप्रैल 24 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) का ऑर्थोपेडिक विभाग आवश्यक उपकरणों की कमी से जूझ रहा है। पदस्थापित डॉक्टर सभी प्रकार के आर्थोपेडिक ऑपरेशन करने के लिए खुद को सक्षम और तैयार बताते हैं परंतु उपकरणों की कमी के कारण मरीज को रेफर कर दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि जटिल सर्जरी के लिए व्यवस्थित ऑपरेशन थिएटर और अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता है। इसके अभाव में डॉक्टर अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में एमआरएमसीएच के आर्थोपेडिक विभाग में 24,292 मरीज विभिन्न समस्याओं को लेकर पंजीकृत हुए। परंतु बीते 3 महीने से सी-आर्म मशीन बंद पड़ा है। ऑर्डर के बाद नया मशीन आ भी चुका है मगर अर्थिंग की समस्या का निदान नहीं निकाले जाने के कारण उसे इंस्टॉल नहीं कि...