श्रावस्ती, जुलाई 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एसएसबी कैम्प में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो उपकमांडेन्ट समेत 21 जवानों ने रक्तदान किया। साथ ही उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। 62वीं वाहिनी एसएसबी वाहिनी मुख्यालय भिनगा में स्थित चिकित्सालय में कमांडेन्ट अमरेंद्र कुमार वरुण के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला अस्पताल भिनगा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपकमांडेन्ट सोनू कुमार, उपकमांडेन्ट गोबर्धन पुजारी समेत वाहिनी के 21 जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उपकमांडेन्ट सोनू कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का कार्य करता है, बल्कि देश सेवा की भावना को और भी मजबूत करता है। रक्त कोई उत्पादन की वस्तु नहीं है। जरूरतमंद को रक्तदान ...