नई दिल्ली, अगस्त 20 -- एशिया कप के लिए इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सबसे पहले अगर किसी का नाम लिया तो वह शुभमन गिल का था। उनके नाम के साथ उन्होंने खासतौर पर उप-कप्तान शब्द जोड़ा और उसके बाद ही बाकी 14 सदस्यों के नाम का खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी जो पहला सवाल हुआ वो गिल से ही जुड़ा हुआ था। यह एक ऐसा नाम था, जिसके बारे में आम क्रिकेट प्रशंसकों से लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर तक में कौतूहल था कि वह स्क्वाड का हिस्सा होंगे या नहीं। चयन समिति की बैठक में भी शुभमन गिल चर्चा के केंद्र थे। अब खुलासा हुआ है कि वह उपकप्तान के लिए अगरकर की पहली पसंद नहीं थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि मुख्य चयनकर्ता को अपना विचार बदलना पड़ा? इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति ...